बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा पूनम ढिल्लों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी खूबसूरती आज भी पहले की तरह बरकरार है। बता दें कि पूनम आए दिन सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो कभी अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हैं तो कभी अपनी वीडियोज़ के चलते। लेकिन इस बार उनकी बेटी की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी की नाम पलोमा ढिल्लों हैं। पलोमा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। लेकिन एक्ट्रेस की बेटी पलोमा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट्स पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। बता दें कि पलोमा अक्सर वेस्टर्न ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया का पारा चढ़ाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इंडियन ड्रेस पहकर अपने फैंस का दिल धड़काया है।
अगर बात करें पलोमा ढिल्लों की वायरल तस्वीर की तो वो अपनी इस तस्वीर में पीच कलर का लहंगा पहने दिख रही हैं। उनका ये लहंगा पीच और गोल्डन के मिक्सचर से बना है। उन्होंने मिनिमल मेकअफ के साथ अपने बालों को खुला रखा है। एक्ट्रेस ने बेहतरीन ईयरिंग्स और मांग टीका भी पहना है। जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आ रही है। वायरल तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। जिसे पलोमा के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। पलोमा अपनी इस तस्वीर में खूबसूरती के मामले में अपनी मां को पीछे छोड़ती दिख रही हैं।
वहीं, अगर बात करें दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की तो उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबास्टर फिल्में की हैं। जिनमें ‘ये वादा रहा’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘जय मम्मी दी’, ‘नाम तेरी कसम’, ‘रमईया वस्तावइया’, ‘कर्मा’, ‘जमाना’, ‘समंदर’ आदि कई फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस आज भी फिल्मों में नज़र आती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 1988 में फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और उन्होंने साल 1997 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया।