CTET 2023 LATEST NEWS
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली CTET परीक्षा के सम्बन्ध में एक बड़ी सूचना सूत्रों के हवाले से सामने आ रही हैं | बताया जा रहा हैं कि CTET2023 के 20 अगस्त 2023 को होने वाली ऑफलाइन परीक्षा में छात्र अपने अपने सेंटर में एक बार बदलाव कर सकेंगे जो वास्तव में छात्रों को राहत देने वाली ख़बर होगी
ऑफलाइन परीक्षा के चलते मिल सकता है परीक्षा का शहर बदलने का विकल्प
आपको बता दें CBSE द्वारा आयोजित कि जाने वाली CTET परीक्षा पिछले 2 सालों से केवल ऑनलाइन मॉडल में आयोजित कराई जा रही थी | ऑनलाइन आयोजित कराये जाने से ये परीक्षा कई चरणों और दिनों में संपन्न हो पर रही थी जिसके चलते परीक्षा परिणामों में अनियमितता का मुद्दा छात्रों द्वारा काफ़ी समय से उठाया जा रहा था |
ऐसे में CBSE काफ़ी समय से इस पर विचार कर रही थी| शाशन और आला अधिकारियों से मंत्रणा के बाद सीबीएसई की तरफ से यह नोटिस जारी करते हुए बताया गया था कि 20 अगस्त को पूरे भारत में ऑफलाइन मोड में सीटेट का एग्जाम आयोजित होगा|
ऐसे बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र के विकल्प
अब ऑफलाइन होने के कारण प्रत्येक शहर में उचित मात्रा में परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते है ऐसे में छात्रों को परीक्षा देने के लिए अपने शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा | इसी के मद्देनज़र छात्र संगठन एवं कई शिक्षक संगठन CBSE से CTET-2023 के लिए छात्रों को अपने केंद्र को बदलने और छात्रों को जहाँ तक संभव हो सके अपने शहर में केंद्र होने कि माँग कर रहे हैं |
CBSE के अधिकारी भी इन मांगो पर विचार कर रहे हैं और उम्मीद हैं कि जल्द है छात्रों को ये खुसखबरी मिल सकती हैं | अगर ऐसा होता हैं तो छात्रों को CBSE कि website https://ctet.nic.in/ पर जाकर अपने login सेक्शन में जाकर परीक्षा केंद्र बदलने होंगे जिसका प्रिंट आउट भी छात्रों को अपने पास सुरक्षित रखना होगा|