When Boney Kapoor Revealed Why He Did Not Become An Actor :अब तक कई बड़े स्टार्स की फिल्में प्रोड्यूस कर चुके फिल्म निर्माता बोनी कपूर भले ही आज एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हो लेकिन कभी वह प्रोड्यूसर नहीं बल्कि हीरो बनना चाहते थे।
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भले ही कभी स्क्रीन पर दिखाई न दिए हो, लेकिन उनके जीवन में मची उथल-पुथल ने उन्हें कई बार लाइमलाइट में ला दिया। पत्नी मोना शौरी से तलाक, अभिनेत्री श्रीदेवी संग शादी या फिर बेटे अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर बोनी अक्सर मीडिया की हेडलाइंस में छाए रहे। वह आज भले ही एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर हो, लेकिन कभी वह कैमरे के पीछे नहीं बल्कि, आगे आकर हीरा बनना चाहते थे। 11 नवंबर, 1955 को जन्मे बोनी कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर जानते हैं कि आखिर दो भाइयों के हीरो होने के बावजूद वह अपना अभिनेता बनने का सपना क्यों नहीं पूरा कर पाए।
बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर और संजय कपूर के अलावा उनके बच्चे अर्जुन कपूर और जाह्नीव ने भी एक्टिंग की फील्ड में करियर बनाया है। अब जल्द ही उनकी छोटी बेटी खुशी भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। घर में इतने सारे एक्टर होने के बावजूद बोनी ने फिल्म प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया। 1999 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बोनी ने फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर अपने सफर के बारे में बताते हुए हीरो बनने की अपनी दबी इच्छा को शेयर किया था।
हीरो बनने के अपने ख्याल के बारे में बताते हुए बोनी ने कहा था, “एक्टर बनने का मन था मेरा, लेकिन पक्का इरादा नहीं किया था। वहीं, अनिल एक्टर बनने के लिए मुझसे ज्यादा दृढ़ था तो मुझे पीछे हटना पड़ा क्योंकि अनिल के सपने को पूरा करने की खातिर किसी को तो सपोर्ट करने के लिए पीछे खड़े रहना था।”
बोनी कपूर जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सुरिन्द्र कपूर के बेटे हैं, जिसने उन्हें बॉलीवुड में पैर जमाने भी मदद की। पिता के नाम के फायदे के बारे में बताते हुए बोनी ने कहा, “बहुत ज्यादा फायदेमंद था, मुझे लोगों के सामने खुद को इंट्रोड्यूस करने की जरुरत नहीं पड़ती थी। इससे वक्त भी बचता था।