images 2022 11 10T002840.243

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी दमदार कॉमेडी और बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता अशोक सराफ आज फिल्मी दुनिया से दूर होने के साथ-साथ लाईमलाईट से भी काफी दूर हो चुके हैं। अपनी दमदार कॉमिक सेंस और टाइमिंग से उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में खुद की एक अलग ही पहचान बनाई थी और इसी वजह से मराठी फिल्म जगत में उन्हें सम्राट अशोक कहा जाता है।

ऐसे में आज के अपनी इस पोस्ट में हम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अशोक सराफ के बारे में ही बात करने जा रहे हैं, और आपको इनकी असल जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं

अशोक सराफ की बात करें तो 4 जून 1947 को दक्षिण मुंबई में इनका जन्म हुआ था और उनके पिता एक इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस किया करते थे। अशोक सराफ के पिता हमेशा से ही चाहते थे कि उनका बेटा अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करके एक अच्छी सी नौकरी हासिल कर ले और अपनी जिंदगी में सेटल हो जाए। लेकिन अशोक सराफ की किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, जिसने उन्हें अभिनय की दुनिया में लाकर खड़ा कर दिया।

बात करें अगर अशोक सराफ के फिल्मी कैरियर की, तो साल 1969 से ही अभिनेता फिल्मों और टीवी की दुनिया में काम कर रहे हैं। अपने करियर में अशोक सराफ ने तकरीबन ढाई सौ से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 100 से अधिक फिल्में कमर्शियली सक्सेसफुल रही है।अभिनेता अशोक सराफ ने महज 18 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और अपने शुरुआती दिनों में इन्होंने ‘धूम धड़ाका’, ‘गम्मत जम्मत’ और ‘एक डाव भुताचा’ जैसी कई हिट और शानदार मराठी फिल्मों में काम किया। वहीं, दूसरी तरफ अगर उनके बॉलीवुड करियर की बात करें तो, ‘करन अर्जुन’ और ‘यस बॉस’ जैसी शानदार और बेहतरीन फिल्में इनके करियर में शामिल हैं|

असल जिंदगी की बात करें तो अशोक सराफ ने निवेदिता सराफ जोशी के साथ शादी रचाई थी, जो की उम्र में उसे तकरीबन 18 साल छोटी थी। ऐसे में इनकी शादी के बाद उम्र की फ़ासलो की वजह से इनके रिश्ते पर कई सवाल उठाए गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस सब को अपने रिश्ते के बीच नहीं आने दिया।अभिनेता अशोक सराफ आज फिल्मी दुनिया के साथ-साथ लाइमलाइट से भी पूरी तरह दूर हो चुके हैं। बताते चलें, इन्हें आखरी बार साल 2011 में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ में देखा गया था