बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र(Dharmendra) के घर इन दिनों खुशियां का माहौल है। दरअसल धर्मेंद्र(Dharmendra) के पोते और अभिनेता सनी देओल(Sunny deol) के बेटे करण देओल की शादी होने वाली है। इसी वजह से देओल परिवार से हर कोई खबरों में बना हुआ है। इसी बीच धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल(Bobby Deol) के बेटे आर्यमान के लुक की भी चर्चा जोरो से हो रही है।
सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ-साथ अब उनके भाई आर्यमान देओल की भी चर्चा होने लगी है। गौरतलब है कि बॉबी देओल के बेटे आर्यमान और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। आर्यमान इंटरनेट पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वही बॉबी देओल अपने बेटे और पत्नी के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
आर्यमन को इसके बाद कई दफा बॉबी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर देखा गया है। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी बॉबी बेटे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। पिछले साल बॉबी ने आर्यमन के जन्मदिन पर 16 जून को तस्वीरें शेयर करके बर्थडे विश किया था, जिन पर कई फैंस ने कमेंट किये थे।
दरअसल सनी देओल के बेटे करण देओल यानी धर्मेंद्र के पोते जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। ऐसे में देओल परिवार में बहु के स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बता दे करण देओल ‘पल-पल दिल के पास’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कर चुके हैं। ऐसे में करण देओल को हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल लुक के मामले में अपने दादा धर्मेंद्र और बड़े पापा सनी देओल से भी चार कदम आगे हैं।