साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बासु अब जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रही हैं। एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी करने के 7 साल बाद अब वह मां बनने जा रही हैं। जी हां, यह गुड न्यूज खुद ही कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है।
कुछ देर पहले ही बिपाशा बासु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं। बिपाशु बासु और करण सिंह ग्रोवर के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। काफी लंबे समय से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन कपल ने हमेशा खबरों पर चुप्पी बनाई रखी। अब कपल ने खास अंदाज में अपने घर आने वाली बड़ी खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
बिपाशा बासु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Bipasha Basu Instagram) पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में करण सिंह ग्रोवर भी पत्नी के साथ खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों ने ही सफेद शर्ट पहनी है। सोशल मीडिया पर कपल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
बेबी बंप के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए बिपाशा बासु ने खास मैसेज भी लिखा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि “एक नया समय, एक नया चरण, एक नई रोशनी हमारे जीवन के चश्मे में एक और अनूठी छाया जोड़ती है। हमें पहले की तुलना में थोड़ा अधिक संपूर्ण बनाना।हमने इस जीवन को व्यक्तिगत रूप से शुरू किया और फिर हम एक दूसरे से मिले और तब से हम दो थे। सिर्फ दो के लिए बहुत ज्यादा प्यार, देखने में थोड़ा अनुचित लग रहा था… इतनी जल्दी, हम जो कभी दो थे, अब तीन हो जाएंगे।
हमारे प्यार से प्रकट एक रचना, हमारा बच्चा जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएगा और हमारे उल्लास में शामिल होगा।”बिपाशा बासु के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सेलेब्स से लेकर उनके चाहने वाले तक सभी कपल को जिंदगी की नई शुरूआत के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं। आपको बता दें साल 2016 में एक्ट्रेस ने करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी।