टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी के लिए यह साल बहुत ही ज्यादा स्पेशल रहा क्योंकि इनके घर पर इस साल एक नहीं बल्कि दो दो बार खुशियों ने दस्तक दी| देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जो कई सालों से माता-पिता का सुख प्राप्त करने के लिए तरस रहे थे वहीं इस साल इन्हें दो बेटियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और यह कपल दो प्यारी प्यारी बेटियों के माता-पिता बन चुके हैं|
आपको बता दें देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने इसी साल अप्रैल महीने में आईवीएफ तकनीक की मदद से अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया था और देबिना बनर्जी एक बेटी की मां बनी थी| वही बेटी को जन्म देने के 1 महीने बाद ही देबिना बनर्जी ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी का अनाउंसमेंट कर दिया और इसी साल नवंबर महीने में देबिना बनर्जी दूसरी बार मां बनी और उन्होंने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया| हालांकि देबिना बनर्जी के लिए उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी और उनकी नवजात बच्ची का जन्म समय से पहले ही हो गया था|
देबिना बनर्जी की दूसरी डिलीवरी सी सेक्शन के जरिए हुई है और एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर अपने सी सेक्शन डिलीवरी का पूरा वीडियो अपने फैंस को दिखाया है| इस वीडियो में देबिना बनर्जी ने दिखाया है कि जब एक महिला मां बनती है तो उसे किस दर्द से गुजरना पड़ता है जिसका अंदाजा लगाना भी बहुत मुश्किल है|
देबिना बनर्जी ने जो वीडियो साझा किया है उस वीडियो में उनके पति गुरमीत चौधरी यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि देबिना बनर्जी के सी सेक्शन डिलीवरी के दौरान वह काफी नर्वस हो गई थी और इस वीडियो में देबिना बनर्जी के साथ ऑपरेशन थिएटर में गुरमीत चौधरी भी उनके सिरहाने नजर आ रहे हैं ज्योति उनकी हिम्मत और हौसला बढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं|इस वीडियो में देबिना बनर्जी बार-बार यह कहती हुई नजर आ रही है कि “क्या सब के साथ ऐसा होता है…सब ठीक है ना…”|
गुरमीत चौधरी भले ही इस वीडियो में देबिना बनर्जी का हौसला बहते हुए दिखाई दे रहे हैं परंतु उनके चेहरे पर तनाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा है क्योंकि इस बार देबिना बनर्जी की डिलीवरी सातवें महीने में ही हो रही थी और समय से पहले हुई डिलीवरी के बारे में देबिना बनर्जी ने अपने यूट्यूब वीडियो में भी बताया है|
गौरतलब है कि देबिना बनर्जी की पहली डिलीवरी नॉर्मल हुई थी परंतु इस बार उन्हें डिलीवरी के लिए सी सेक्शन का सहारा लेना पड़ा क्योंकि इस बार बच्चा अंदर मूव नहीं कर पा रहा था| देबिना बनर्जी ने अपने इस वीडियो में कहा कि,” बेबी का साइज टाइम के हिसाब से ज्यादा बढ़ गया है और इस वजह से c-section से डिलीवरी हुई”|फिलहाल देबिना बनर्जी और उनकी न्यू बोर्न बेबी गर्ल दोनों ही स्वस्थ है और अब यह कपल अपनी बेटी को लेकर घर आ चुका है जिसकी जानकारी इन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने तमाम प्रशंसकों को दी थी|