images 2022 10 27T005710.724

बॉलीवुड के दमदार विलन ‘शाकाल’ को भुला तो नहीं दिया ! ‘लगान’, ‘दामिनी’ जैसे फिल्मों और ‘मिर्जापुर’ जैसे वेब सीरीज में नजर आ चुके कुलभूषण खरबंदा आज 21 अक्टूबर 2022 को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे कुलभूषण खरबंदा को सबसे अधिक याद किया जाता है कि साल 1980 में आई फिल्म ‘शान’ में उनके शाकाल वाले किरदार के लिए। कुलभूषण खरबंदा बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फिल्मी दुनिया में कदम बढ़ाने से पहले कुलभूषण दिल्ली बेस्ड थिएटर्स ग्रुप ‘यात्रिक’ के साथ काम कर चुके हैं। फिल्मों में साइड रोल में भी जान फूंक देने वाले कुलभूषण खरबंदा लाजवाब एक्टर्स में गिने जाते हैं। आइए, आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें।

images 2022 10 27T005725.815

Kulbhushan Kharbanda का जन्म 21 अक्टूबर 1944 को पंजाब में हुआ था। 60 के दशक में कुलभूषण दिल्ली के थिएटर ग्रुप से जुड़े थे। 1974 में मिली सई परांजपे के फिल्म ‘जादू का शंख’। कुलभूषण ‘फायर’, ‘अर्थ’ और ‘वॉटर’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले ही शादी रचा ली थी। खरबंदा ने माहेश्वरी नाम की महिला से शादी रचाई, जो राजे-महाराजाओं के खानदान से थीं। माहेश्वरी इस शादी से पहले कोटा, राजस्थान के महाराजा की वाइफ थीं। इसके अलावा वह प्रतापगढ़, राजस्थान के महाराजा राम सिंह की बेटी भी थीं। बाद में माहेश्वरी ने कुलभूषण से दूसरी शादी रचाई।

कुलभूषण की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम है श्रुति खरबंदा। श्रुति खरबंदा की शादी वहीं हुई थी जहां प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंधे थे। यह साल भी साल 2018 का ही था, जब जोधपुर के उम्मेद भवन में श्रुति ने रोहित नवले से रॉयल तरीके से शादी रचाई थी। इस शादी में परफॉर्म करने के लिए ब्रिटिश सिंगर जे सीन भी जोधपुर पहुंचे थे।

पढ़ाई- लिखाई के बाद कुलभूषण और उनके कुछ फ्रेंड्स ने मिलकर एक थिएटर ग्रुप ‘अभियान’ की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने ‘यात्रिक’ को जॉइन किया था। वह इस ग्रुप के पहले पेड आर्टिस्ट थे, हालांकि यह ग्रुप बाद में बंद हो गया जिसके बाद वह साल 1972 में कोलकाता के थिएटर ग्रुप से जुड़े। यहां कुछ दिनों तक काम करने के बाद ही वह फिल्मों के लिए मुंबई निकल गए।

उन्हें फैन्स ने पहली बार श्याम बेनेगल की फिल्म ‘निशांत’ में नोटिस किया। इसके बाद तो उनके पास फिल्मों की लाइनें लगती चली गईं। शशि कपूर के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘कलयुग’ में वह रीमा लागू के हसबैंड और राज बब्बर के भाई की भूमिका में थे। इसके अलावा वह ‘जोधा अकबर’, ‘लगान’ ‘भूमिका’, ‘अर्थ’, ‘कलयुग’, ‘मैं जिंदा हूं’ और ‘नसीब’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फिल्मों के अलावा कुलभूषण ‘शन्नो की शादी’ और ‘माही वे’ जैसे शोज़ में भी नजर आ चुके हैं।

हाल के समय में वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘मिर्जापुर 2’ को लेकर कुलभूषण खूब खबरों में रहे। इस शो में उन्होंने सत्यानंद त्रिपाठी यानी बाउजी का रोल निभाया । इस शो में कालीन भैया के पिता की भूमिका निभाने वाले सत्यानंद त्रिपाठी की बहू के रोल में रसिका दुग्गल ने उनके साथ काफी बोल्ड किरदार निभाया था। इस शो में कुलभूषण खरबंदा का किरदार अपनी ही बहू बीना त्रिपाठी के साथ कुछ ऐसा करता है, जिसे लेकर शो के बाद से काफी चर्चा रही। दरअसल एक सीन में बीना त्रिपाठी की भूमिका में रसिका अपने पैरों की तेल मालिश कर रही होती हैं, जिसे देखकर सत्यानंद त्रिपाठी उन्हें उनके करीब आने की बातें करते हैं।