अविका गौर ‘बालिक वधु’ में आनंदी का रोल प्ले करके घर-घर में फेमस हो गई थीं. उस समय उनकी उम्र महज 14 साल ही थी. अब वो आनंदी काफी बड़ी हो गई हैं और फिल्मों में भी काम कर रही हैं. साउथ में उनकी फिल्म ‘पॉपकॉर्न’ रिलीज होने वाली है. इसमें उन्हें एम एस चलापति के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा.
लेकिन क्या आपको पता है अविका गौर टीवी सीरियल्स और फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ (Avika gor Personal life) को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. उनकी और एक्टर मनीष रायसिंघन के अफेयर के रिश्ते की बात किसी से छिपी नहीं है. उनके रिलेशनशिप और शादी की चर्चा तो रही ही है साथ ही बिन ब्याहे इनके पास बच्चा होने की खबर भी सामने आ चुकी है.
जी हां, जब अविका और मनीष के रिलेशनशिप (Avika gor relationship) के चर्चे आम थे तो उस समय उस खबर ने बवंडर ला दिया था, जिसमें कहा गया कि कपल के पास बिना शादी के ही एक बच्चा है, जिसे उन्होंने छिपाया है. जबकि इसी बीच मनीष ने संगीता चौहान से 2020 में शादी कर ली थी. लेकिन एक्ट्रेस को लेकर चर्चा जारी रही थी.
अविका और मनीष के बच्चे की खबर पर विराम तब लग गया जब एक्ट्रेस ने इस पर अपना स्टेटमेंट जारी किया था. ये नामुमकिन है और सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने मनीष को केवल अपना करीबी दोस्त बताया था. दोनों को टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में देखा गया था.
इसके साथ ही अविका गौर अपनी फिटनेस (Avika gor Fitness) को लेकर भी काफी हैडलाइंस में रही हैं. उन्होंने एक बार अपनी वेट लॉस जर्नी को भी शेयर किया था. छोटी उम्र में फेमस होने वाली अविका को ज्यादातर तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में देखा जा चुका है. उन्होंने एक बार बताया था कि फिल्मों में आने के लिए 13 किलो वेट लूस किया था, जो कि उनके लिए आसान नहीं था.आलम ये था कि अविका अपने बढ़े हुए वेट को लेकर काफी परेशान हो गई थीं. एक दिन वो खुद को आइने में देखकर रोने लगी थीं. ये उनके लिए काफी दर्दभरा रहा था. इस बुरे अनुभव को उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया था.
अविका गौर ने बताया था कि वो शुरुआत में खुद पर जरा भी ध्यान नहीं देती थीं. वो सब कुछ खाया करती थीं और वर्कआउट बिल्कुल भी नहीं करती थीं. वो जैसी दिखती थीं उन्हें वो बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इसके बाद एक्ट्रेस ने ठान लिया था को वो खुद पर ध्यान देंगी और खुद को फिट करेंगी. आज आलम ये है कि वो बेहद ग्लैमरस दिखती हैं.