Aryan Khan Nora Fatehi: शाहरुख के बेटे आर्यन नोरा फतेही को कर रहे हैं डेट? वायरल हुई तस्वीरें

Aryan Khan Nora Fatehi: बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई जोड़ियां बनती रहती हैं। बॉलीवुड स्टार्स के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में तारा सुतारिया और आदर जैन के ब्रेकअप की काफी चर्चा हुई थी। अब आर्यन खान और नोरा फतेही के अफेयर की खबरें सामने आई हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इन खबरों को लेकर किसी ने भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आर्यन खान और नोरा फतेही साथ दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल आर्यन खान और नोरा फतेही की कुछ और लोगों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक तस्वीर में जहां आर्यन खान नजर आ रहे हैं , वहीं दूसरी तस्वीर में नोरा फतेही दिखाई दे रही हैं। दोनों स्टार्स ने एक साथ ही फोटो क्लिक कराई है। इसके बाद यूजर्स ने ये बातें बनाना शुरू कर दी कि इन दिनों आर्यन और नोरा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वहीं कई लोग नोरा और आर्यन का मजाक भी उड़ा रहे हैं।

यूजर्स ने इन फोटोज पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा कि अब अनन्या का क्या होगा। वहीं एक ने दोनों स्टार्स का बचाव करते हुए लिखा दोनों की एक ही फैन के साथ फोटो होने का ये मतलब बिल्कुल नहीं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि ये कहा जा सकता है कि नोरा और आर्यन की डेटिंग जैसी कोई बात नहीं है, ये सिर्फ एक अफवाह है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)


वहीं आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर ये बताया था कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं नोरा भी पिछली बार फिल्म एन एक्शन हीरो में नजर आई थीं। अब वे फिल्म 100 पर्सेंट में दिखाई देने वाली है।