जिंदगी में अगर प्यार है तो तकरार भी है, लेकिन कभी-कभी यही तकरार इतनी गहरी रार में बदल जाती हैं कि रिश्ता टूटने की वजह बन जाती है। प्यार, इजहार, शादी और फिर तलाक… कुछ रिश्ते टूटने के बाद भी पूरी तरह नहीं टूटते हैं। रिश्तों की कदर बाकी रह जाती है। कुछ ऐसी ही है मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की प्रेम कहानी। बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक अरबाज खान और बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भले ही आज साथ न हो, लेकिन उनकी प्रेम कहानी की चर्चा आज भी होती है। इसकी वजह यह है कि दोनों आज भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और दोस्तों की तरह साथ खड़े रहते हैं। अगर दोनों आज साथ होते तो अपनी 24वीं शादी की सालगिरह मना रहे होते। ऐसे में इस मौके पर आइए आपको बताते हैं कि कैसे हुई अरबाज और मलाइका के प्यार की शुरुआत…
ऐसे हुई पहली मुलाकात
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की पहली मुलाकात बहुत ही प्रोफेशनल थी। दोनों एक कॉफी ब्रांड के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे। यह विज्ञापन काफी बोल्ड था और विवादों में भी रहा था। इस मुलाकात के दौरान मलाइका पहली बार अरबाज को देखते ही दिल हार बैठी थीं। मलाइका को अरबाज से पहली नजर वाला प्यार हो गया था।
विज्ञापन के शूट के बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलना शुरू किया और और दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगीं। इसके बाद दोनों ने एक साथ कई प्रोजेक्ट में काम किया, जिससे वह दोनों ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिताने लगे। कहा जाता है कि मलाइका और अरबाज ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था।
मलाइका ने किया अरबाज को प्रपोज
मलाइका और अरबाज साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। उस समय मलाइका बॉलीवुड में अपने पैर पसार रही थीं, लेकिन उन्होंने अपने करियर को किनारे रखते हुए परिवार को चुना। हाल ही में मलाइका ने अपने लेटेस्ट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में खुलासा किया था कि उन्होंने आगे बढ़कर अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था और अरबाज ने झट से हां कर दी थी।दोनों बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक थे, लेकिन शादी के 19 साल बाद 2017 में मलाइका ने अरबाज से तलाक ले लिया। अरबाज और मलाइका का परिवार इसके लिए राजी नहीं था, लेकिन मलाइका अलग होने का फैसला ले चुकी थीं। दोनों का एक बेटा भी है, जो मलाइका के साथ रहता है। दोनों ने भले ही अपनी राहें अलग कर ली हों, लेकिन बेटे के लिए दोनों हमेशा साथ खड़े रहते हैं। अब मलाइका और अरबाज दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका अब अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।