स्टार प्लस का बहुचर्चित शो अनुपमा पिछले हफ्तों की तरह इस बार भी इस टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर बना हुआ है. साल के 25 में सप्ताह में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के इस फेमस शो को 3.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन प्राप्त हुआ है. जिसकी वजह से अनुपमा इस वीक फिर से नंबर पर की गद्दी पर विराजमान है.
टीवी शो अनुपमा में राखी दवे के रूप में विलेन बनीं तसनीम शेख कमाल की लगती हैं. उनके तंज और ताने सुनकर अनुपमा जल-भुन जाती है.टीवी सीरियल अनुपमा में कुछ किरदार लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं. इसमें एक राखी दवे भी हैं. अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार अभिनेत्री तसनीम शेख निभा रही हैं. उनकी एक्टिंग और अंदाज के फैंस कायल हो गए हैं. स्क्रीन पर साड़ी में नजर आने वाली संस्कारी राखी दवे रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
अनुपमा में किंजल की टिप-टॉप मॉम बनकर तसनीम शेख ने खूब लाइम-लाइट बटोरी हैं. उनका बोलने का अंदाज फैंस को पसंद आता है.शो में भले तसनीम विलेन का रोल प्ले कर रही हैं लेकिन रियल लाइफ में बेहद ब्यूटीफुल हीरोइन हैं.छोटे परदे पर मां का रोल निभाने वाली तसनीम रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. उनका फैशनेबल अंदाज भी सुर्खियों में रहता है.
तसनीम शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह अपनी वेकेशन की फोटोज शेयर करती है, इस फोटो में वह पूल में बिकिनी पहने चिल करती नजर आ रही हैं.टीवी की संस्कारी विलेन का बिकिनी अंदाज देख फैंस भी दंग रह जाते हैं. ट्रोल्स की चिंता किए बिना तसनीम एकदम बिंदास लाइफ जीती हैं.
तसनीम अनुपमा पिछले 23 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह खुद को जिम-एक्सरसाइज से फिट रखती हैं. अनुपमा के अलावा कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कुमकुम में नजर आ चुकी हैं.तसनीम मुस्लिम फैमिली से हैं लेकिन साल 2006 में समीर नेरुकर से शादी करने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम बदलकर तनीशा रख लिया था. उनकी 12 साल की बेटी टिया हैं.