अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आग लगाते हैं और इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) काफी ट्रेंड हो रहा है। ऐसे में अब अंजलि अरोड़ा ने इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अंजलि काफी ग्लैमरस दिख रही हैं,वहीं उनके डांस मूव्स भी दीपिका की तरह ही कहर बरपा रहे हैं। कई फैन्स का कहना है कि कच्चा बादाम के बाद अब अंजलि अरोड़ा का कोई बेस्ट वीडियो सामने आया है।
कैसा है अंजलि अरोड़ा का वीडियो
अंजलि अरोड़ा का बेशरम रंग पर डांस काफी सिजलिंग है। अभी तक जहां बाकी एक्ट्रेस ने अधिकतर उनके डांस वीडियोज में सिर्फ दीपिका पादुकोण जैसे एक्सप्रेशन्स कॉपी करने की कोशिश की है, तो वहीं अंजलि ने दीपिका के जैसे ही किलर डांस मूव्स भी दिखाए हैं। अंजलि के बम डांस मूमेंट की भी फैन्स काफी तारीफ कर रहे हैं और कुछ ने तो उस स्टेप को दीपिका से भी अच्छा बताया है। गाने में अंजलि के हाव भाव और डांस मूव्स फैन्स को भा गए हैं।
कई और एक्ट्रेसेस ने भी शेयर किया वीडियो
बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान से गाना बेशरम रंग काफी ट्रेंड हुआ है। एक ओर जहां गाना 100 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चुका है तो दूसरी ओर इस पर खूब रील्स भी देखने को मिल रही हैं। बात एक्ट्रेसेस की करें तो कनिका मान, हिना खान, अवनीत कौर और मुनमुन दत्ता सहित कई और इस पर डांस वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। जिन्हें फैन्स ने काफी पसंद किया है। वहीं अब अंजलि अरोड़ा ने तो आग ही लगा दी है।
पठान का दूसरा गाना होगा रिलीज
View this post on Instagram
गौरतलब है कि एक ओर जहां पठान के पहले गाने बेशरम रंग को फैन्स का प्यार मिला है तो दूसरी ओर इस पर काफी विवाद भी देखने को मिला है। हालांकि शाहरुख और दीपिका ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है। बेशरम रंग के बाद पठान का दूसरा गाना झूम जो पठान,आज 11 बजे रिलीज होगा। इस गाने के लिए भी सभी काफी एक्साइटिड हैं। याद दिला दें कि फिल्म में दीपिका- शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम नजर आएंगे। पठान, 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।