बहुत ही रोमांटिक हैं अनन्या पांडे के पापा चंकी पांडे की लव स्टोरी, देखें पूरे परिवार की खूबसूरत तस्वीरें!

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे अपनी अदाकारी की वजह से लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनका निभाया ‘आखिरी पास्ता’ का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। चंकी आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे। 17 जनवरी 1998 के दिन उन्होंने भावना से शादी कर ली थी। भावना से शादी के पहले वह काफी समय तक उन्हें डेट करते रहे। आज उनकी शादी की सालगिरह पर हम आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

चंकी और भावना की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी जैसी है। अपने लव लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें खुद चंकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थीं।चंकी ने बताया था कि दोनों की मुलाकात संयोग से हुई थी। दरअसल, चंकी मिस इंडिया के प्रीलिमिनरी राउंड को जज करके वापस मुंबई लौट रहे थे, लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई।

इसके बाद उन्होंने डिस्कोथेक धुंधरू में जाने का मन बना लिया। चंकी जैसी ही वहां पहुंचे भावना अपने दोस्तों के साथ वहां पहले से ही मौजूद थीं। इस दौरान भावना से चंकी की नजर टकराईं और उन्हें लगा कि वह भावना को पहले भी कहीं देख चुके हैं।

इसके बाद किसी तरह उन्होंने भावना ने उनका नंबर ले लिया। बाद में चंकी जब दोबारा दिल्ली लौटकर आए और उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि वह पढ़ाई के लिए विदेश जा चुकी हैं। चंकी को लगा कि उनकी प्रेम कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई है, लेकिन बाद में उन्हें पता चला की वह कुछ महीनों के कोर्स के लिए विदेश गई हैं। इसके कुछ समय बाद एक दिन चंकी को एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पता चला कि भावना मुंबई के एक होटल में ठहरी हुईं हैं। यह पता चलते ही चंकी ने भावना और उनकी दोस्त से मुलाकात की और हैंग आउट किया।

चंकी बताते हैं कि तिरछी टोपी वाले फिल्म के सेट पर उनकी भावना के साथ पहली डेट थी। वह शूटिंग देखने अपने दोस्तों के साथ आईं थी। तभी चंकी ने भावना को इंप्रेस करने के लिए अपने भाई से बीएमडब्ल्यू मांगकर उन्हें उनके दोस्तों के साथ सैर कराई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)


चंकी पांडे का प्रपोजल भी काफी मजेदार था। उन्होने भावना को अगल अंदाज में प्रपोज किया था। चंकी बताते हैं कि उन दिनों वह भावना से घंटो बातें किया करते थे, तब कॉल की दरें काफी ज्यादा हुआ करती थीं। एक दिन चंकी ने भावना से कहा कि हमारा रिश्ता काफी महंगा हो गया है, चलो कीमतों को कम करते हैं और शादी करके एक शहर में रहते हैं। चंकी का प्रपोजल सुनकर भावना ने भी हां कर दी। बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।