images 2022 09 10T174647.479

आमिर खान बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी सितारे है जिनका एक्टिंग की दुनिया में काफी बड़ा नाम है. आमिर खान का फिल्मी कैरिएर या बोल सकते है अभी तक का बॉलीवुड मर सफर बहुत ही शानदार रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि आमिर खान ने बॉलीवुड को लगभग अपनी सभी की सभी फिल्मे सुपरहिट दी है. बोला जाता है कि आमिर खान साल में एक ही फ़िल्म करते है लेकिन वह जरूर सुपरहिट होती है. आमिर खान के पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है जिसकी बदौलत वह अपना जीवन बहुत ही शानदार और आलीशान तरीके से व्यतीत करते है. आमिर खान इस समय सोशल मीडिया पर अपने एक दर्द भरे बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बने हुए है जिंसमे उन्होंने अपनी दोनो पत्नियो के बारे में बताया है और साथ ही उस वजह के बारे में भी बताया है जिसकी वजह से उनकी दोनो पत्नियां उन्हें छोड़कर चली गई है. आगे आपको आर्टिकल में आमिर खान के इस घर भरे बयान के बारे में विस्तार से बताते है.

आमिर खान का एक्टिंग का कैरिएर बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि उनकी लगभग सभी फिल्मे सुपरहिट रही है. आमिर खान का निजी जीवन भी किसी फिल्म से बिल्कुल भी कम नही है ऐसा इसलिए क्योंकि आमिर खान ने दो शादिया की है और अपनी दोनो ही पत्नियो से शादी के 25 साल बाद अलग हुए है. आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता नाम की लड़कीं से की थी लेकिन शादी के 25 साल बाद वह उनसे अलग हो गए. इसके बाद आमिर खान ने किरण राव नाम की लड़कीं से शादी की और उससे भी हालहिं में शादी के 25 साल पूरे होते-होते अलग हो गए.

इसी के बाद हालही में आमिर खान ने अपने निजी जीवन को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है जिंसमे उन्होंने बताया है कि मेरी दूसरी पत्नी किरण राव ने मुझे मेरी असली सच्चाई से रुबरु करवाया है जिसकी वजह से मुझे सभी छोड़कर चले गए है. अगर सीधे शब्दो मे बोला जाए तो किरण राव ने आमिर खान को आईना दिखाया और बताया है कि किस वजह से तुम (आमिर खान) आज भी अकेले हो. किरण राव की इसी बात को आमिर खान ने अपने दर्द भरे अंदाज़ में बताया. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को लेकर क्या कहा है और साथ ही यह भी बताएगे की क्यों आमिर खान को उनकी दोनो पत्निया छोड़कर चली गई है

आमिर खान इस समय मे अपने निजी जीवन को लेकर सुर्ख़ियो में बने हुए है. हालहिं में आमिर खान ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है जिंसमे उन्होंने कहा है कि उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने उन्हें सच्चाई से रूबरू करवाया और बताया कि आमिर के साथ कोई भी नही रह सकता है. किरण ने आमिर खान से कहा कि वह अपनी पत्नी, बच्चे और परिवार को बिल्कुल भी समय नही देते है और काम में ही व्यस्त रहते है. किरण राव ने बताया बताया कि इस वजह से उनके साथ कोई भी महिला नही रहना चाहती है. किरण राव के इस बयान को लेकर आमिर खान ने भी अपनी इस गलती को माना और सबके सामने कहा कि वह इसे स्वीकार करते है और जरूर इसने सुधार करेगे और अपने परिवार को समय देगे.