1679499169962

बॉलीवुड के अभिनेता आलोक नाथ को तो हर कोई जानता ही होगा जिनको संस्कारी बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है वही आज उनका 66 वा जन्मदिन है और 10 जुलाई 1956 को जन्मे आलोक नाथ ने बहुत सी फिल्में और टीवी सीरियल में काम किया है और उन्होंने ज्यादातर पर्दे पर तो एक पिता का रोल भी अदा किया है!

images 2023 03 22T210057.270

वहीं बॉलीवुड में हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में आलोक नाथ ने संस्कारी पिता का महत्वपूर्ण किरदार भी निभाया है इन सबके अलावा कई टीवी सीरियल में भी उनको संस्कारी बाबूजी का ही टैग मिला हुआ है हालांकि पर्दे पर उनको भले ही यह टैग मिल चुका हो लेकिन असली जिंदगी तो उनकी कॉपी दादा विवादों से भरी रही है आज उनकी जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं-

images 2023 03 22T210051.355

जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि आलोक नाथ बड़े पर्दे पर सैफ अली खान से लेकर अमृता राव जैसे कई कलाकारों के पिता का रोल निभाते हैं इतना ही नहीं बल्कि फिल्म अग्निपथ में महज 34 साल की आयु में ही वह अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार भी निभा चुके हैं और उस समय अमिताभ बच्चन 48 साल के हुआ करते थे लेकिन आलोक नाथ ने उनसे छोटे होने के बावजूद भी उनके पिता का किरदार निभाया था!

images 2023 03 22T205949.023

वही 80 के दशक के आलोक नाथ और अभिनेत्री नीना गुप्ता के अफेयर की खबरें भी आप लोगों ने सुनी ही होगी दोनों को एक सेट पर अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता था और उस समय टीवी सीरियल बुनियाद में नीना गुप्ता ने आलोक नाथ की बहू का किरदार भी निभाया था वही ऐसे में दोनों की नजदीकियों की खबरें भी काफी आ रही थी और उस पर निभाए गए किरदारों को दिल से लगा लेते थे और ऐसे में ससुर और बहू के किरदार निभाने वाले कलाकारों की नजदीकी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई कि उनका रिश्ता भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया!

images 2023 03 22T205927.155

वही आलोकनाथ सबसे ज्यादा विवाद में तो उस समय आ गए थे जब मी टू विवाद में इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने उनके ऊपर छेड़खानी के इल्जाम लगाए थे साल 2018 में इंडस्ट्री की कई महिला कलाकारों ने आलोक नाथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती के इल्जाम लगाए इतना ही नहीं बल्कि निदेशक विनीता नंदा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से खुलासा भी किया था कि आलोक नाथ ने नशे की हालत में उनके साथ और इन बातों को लेकर आलोक नाथ की उस समय काफी बदनामी भी हुई!