Aliya Naaz: पिछले कुछ सालों में ओटीटी ने तमाम कलाकारों को काफी काम और शोहरत दिलाई है। ऐसा ही एक नाम है एक्ट्रेस आलिया नाज का। आलिया नाज इन दिनों अपनी अडल्ट वेब सीरीज मिसेज टीचर में बोल्ड सीन देकर चर्चा में हैं। आइए जानते हैं आलिया नाम और और मिसेज टीचर से जुड़ी कुछ बातें:
आलिया नाज मूल रूप से बिहार के किशनगंज जिले की रहने वाली हैं। किशनगंज से स्कूलिंग के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आलिया मुंबई चली गईं।मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बीकॉम करने के बाद आलिया एक्टिंग की दुनिया में उतर गईं।
आलिया ने सावित्रि बाई और हॉस्पिटल जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। टीवी सीरियल्स के बाद आलिया कुछ फिल्मों में भी नजर आईं। आलिया ने अब ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज मिसेज टीचर प्राइम शॉट्स पर रिलीज हो चुकी है।
मिसेज टीचर में आलिया में बेहद बोल्ड किरदार निभाया है। इस सीरीज में उनपर कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं।बता दें कि आलिया नाज सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।