एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बी-टाउन की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो स्टारकिड होते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से जिस तरह से लोगों का दिल जीता है, वह काबिले तारीफ है। ऐसा ही कुछ उनके स्टाइलिंग सेंस में भी देखने को मिलता है। इन दिनों हसीना अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉए कर रही है और इसका उनके चेहरे पर ग्लो भी साफ नजर आ रहा है। लेकिन हमारी नजर उनके कुछ फोटोशूट्स पर पड़ी, जिससे पता चलता है कि आलिया अपने प्रेग्नेंसी के दिनों में भी हर तरह के आउटफिट्स पहनने को पूरी तरह से तैयार हैं। उनके स्टाइलिंग सेंस में इसका जरा भी असर नहीं पड़ा है, तभी तो उनके लुक की तारीफ उनकी फैमिली भी करती नहीं थक रही है।
इन दिनों आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन्स में बिजी हैं, जिसे लेकर वह कई तरह के फोटोशूट्स करा रही हैं। जिसमें से कुछ लुक्स की झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस तस्वीर में हसीना ब्लैक एंड सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो पहनने में बहुत ही आरामदायक थी और उनके बेबी बंप को हाइड करने का काम भी कर रही थी। इस तरह की ढीली मिनी ड्रेसेस प्रेग्नेंट महिलाएं आराम से पहन सकती हैं।
आलिया ने इस आउटफिट को क्लोदिंग ब्रैंड Halpern से पिक किया था, जिस पर पूरी तरह से सीक्वेंस एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। V शेप में ब्लैक एंड सिल्वर सीक्वेंस को को ऐड किया गया था, जो ड्रेस में शिमर इफेक्ट क्रिएट करने का काम कर रहा था। वहीं इस छोटी सी ड्रेस के साथ हसीना ने ब्लैक कलर का लूज फिटिंग ब्लेजर पहना था, जिसे उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर के वॉर्डरोब से पिक किया था।
अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए प्रेग्नेंट आलिया ने हेवी मेकअप किया था, जिसमें न्यूड शेड लिप्स, ब्रॉन्ज चीक्स, कोहल्ड आईज, शार्प कॉन्टोर के साथ बालों को हल्के कर्ल्स में खुला छोड़ा था। हसीना का यह लुक इतना ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा था कि उनके घरवाले भी उनकी तारीफ करने में पीछे नहीं रहे। आलिया की मां सोनी राजदान ने हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया, तो ननद रिद्धिमा सहानी ने उन्हें सबसे प्रिटी विमन बताया।
वैसे आलिया के दूसरे लुक पर नजर डालें, तो उसमें वह बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ वाइट कलर की ढीली-ढाली शर्ट और फ्रिंजेस वाली जींस पहने हुए दिख रही हैं। इस फोटोशूट में सबसे ज्यादा लोगों को हसीना के पोज और एक्सप्रेशन्स पसंद आए थे, जिसने उनके लुक में जान डाल दी थी। शर्ट के दो बटन्स को उन्होंने खोल रखा था और रिप्ड जींस के साथ ब्लॉक हील्स कैरी की थी। उन्हें देखकर यह कह पाना मुश्किल हो रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं।