नीतू कपूर का कमरा देखकर आलिया भट्ट के पैरों के नीचें से फिसली जमीन

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और एक्टर रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर मुंबई के करीब पाली इलाके एक बेहद खूबसूरत और आलीशान घर में रहती हैं. बता दे ऋषि कपूर के साल 2020 में निधन हो गया था. जिसके बाद से नीतू इस घर में अकेली रहती हैं. नीतू और ऋषि के पाली हिल वाले घर का नाम कृष्णाराज है, जो उन्होंने ऋषि कपूर के माता-पिता राज कपूर और कृष्णा कपूर के नाम पर रखा गया है. आज इस लेख में हम नीतू सिंह के खूबसूरत घर की कुछ फोटो और विडियो लाए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

नीतू के लग्जरी घर में क्रीम रंग के सोफे, ग्रे और वाइट मार्बल और सफेद इंटीरियर्स हैं. दरअसल उनके घर में आपको बेहद प्रभावशाली रंग दिखाई देंगे. नीतू के एलिगेंट स्टाइल को देखते हुए आपको गहरे रंग बेहद कम नजर आएंगे.

नीतू के घर में गहरे रंगों वाली बड़ी पेंटिंग्स लिविंग रूम को और शानदार बनाती हैं. ग्लास कॉफी टेबल काफी स्टाइलिश क्रिस्टल हैं, घर की खूबसूरती में चार चाँद लगाती हैं. लिविंग रूम की छत में उन्होंने वाइट वॉश के साथ वुडन वर्क कराया हुआ हैं जोकि बेहद दमदार नजर आता हैं

कृष्णराज में शीशों का काफी इस्तेमाल किया गया है. दरअसल शीशों से उनका कमरा ज्यादा बड़ा नजर आता है. नीतू सिंह द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर की गयी विडियो में उनका घर को आसानी से देखा जा सकता हैं. नीतू अकसर अपने प्यारे पपी डुडले के साथ भी फोटो शेयर करती रहती हैं. उनके द्वारा शेयर की गयी एक फोटो में आप बेडसाइड विंडो और कुशन्स को बेड पर देख सकते हैं.