आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 15 मार्च को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। ये जन्मदिन आलिया के लिए बेहद खास रहा। शादी और मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला जन्मदिन मनाया है।
वहीं अब खुद एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताया, बल्कि अपनी फेवरेट डिशेज का भी लुत्फ उठाया।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि पूरी 8 तस्वीरें साझा की है। हर एक फोटो में एक्ट्रेस अलग अंदाज में दिखाई दे रही है। पहली तस्वीर केक के साथ नजर आ रही है। अगली तस्वीर में वह पति रणबीर को गले लगाती दिखाई दे रही है।
दोनों के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल भी नजर आ रही हैं। इस दौरान बर्थडे मॉमी आलिया पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही है तो वहीं, रणबीर ब्लैक स्वेटशर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं।