भोजपरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey)अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ कई गानों में काम कर चुकी हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) का आज एक गाना ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ (Ye Arrah Kabhi Hara Nahi Hai) रिलीज हुआ. इस गाने में अभिनेत्री के रूप में आकांक्षा दुबे हैं. वहीं, अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. आकांक्षा ने वाराणसी स्थित सारनाथ के एक होटल मृत पाई गईं हैं.
पवन सिंह के गाना ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ को रिलीज होने के साथ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुका है. इस गाने में आवाज पवन सिंह और शिल्पी राज ने दी है. इस गाने को ‘म्यूजिक टोन’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे और पवन सिंह का केमिस्ट्री बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. आकांक्षा दुबे गोल्डेन ड्रेस में कहर गिरा रही हैं
बता दें कि आकांक्षा दुबे हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. आकांक्षा दुबे के चाहने वाले लाखों फैंस हैं. इनके किसी भी पोस्ट पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट रहते थे. भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थी.आकांक्षा दुबे ने चार दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें वह कह रही हैं कि बुरी कल भी नहीं थी और अच्छी आज भी नहीं हूं.
वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को सारनाथ के एक होटल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस वाराणसी में फिल्म की शुटिंग के लिए गई हुईं थीं. लेकिन रविवार को फांसी से लटकी हुई पाई गईं. जबकि इससे पहले शनिवार की रात को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. वहीं, एक्ट्रेस पहले भी भोजपुरी की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.