आमिर खान के भांजे इमरान खान लंबे समय से शोबिज इंडस्ट्री से दूर हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब इमरान खान चर्चा में आ गए हैं. ये तो सभी जानते हैं कि इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका से अलग हो चुके हैं. अब खबरें हैं इमरान को फिर से प्यार हो गया है. सोशल मीडिया पर इमरान की मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. चर्चा है दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जानते हैं.
किसे डेट कर रहे इमरान खान?
इमरान खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे साउथ एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन संग नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है. इमरान कूल लुक में नजर आए. ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में इमरान स्टाइलिश लगे. वहीं लेखा प्रिंटेड ड्रेस में स्टनिंग दिखीं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. साथ में इमरान और लेखा काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री सुपर कूल लगी. इमरान और लेखा की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद दोनों के डेटिंग की अटकलें जोरों पर हैं
.पत्नी से अलग हुए इमरान!
इमरान और लेखा का ये रिश्ता क्या कहलाता है अभी इसपर दोनों का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. पर इमरान को खुश देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले साल खबरें आई थीं कि इमरान और अवंतिका मलिक ने शादी से अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने कई बार आपसी मतभेदों को ठीक करने का फैसला किया, पर बात नहीं बनी. ये भी कहा गया कि इमरान फिर से अवंतिका के साथ नहीं रहना चाहते. वे मैरिड लाइफ को चांस देने के मूड में नहीं हैं.
दूसरी तरफ, अवंतिका इस शादी को दूसरा मौका देना चाहती थीं. मगर जब चीजें सही नहीं बैठीं तो दोनों ने अलग होने का फैसला किया. इस शादी से इमरान और अवंतिका की 8 साल की बेटी इमारा है. इमरान और अवंतिका की शादी 2011 में हुई थी. 2019 में दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी थीं.
ये भी कहा गया कि लेखा वॉशिंगटन और इमरान खान का अफेयर एक्टर की शादी टूटने की वजह बना. लेखा के एक्स हसबैंड पाबलो चटर्जी और इमरान करीबी दोस्त थे. इमरान का नाम जहां लेखा संग जुड़ रहा है. वहीं कुछ समय पहले अवंतिका की साहिब सिंह लांबा संग तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसके बाद कहा गया था कि दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी है. हालांकि इस बात की कोई कंफर्मेशन नहीं है.
कौन हैं लेखा वॉशिंगटन?
लेखा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. दोनों ने साथ में फिल्म मटरु की बिजली का मंडोला में काम किया था. लेखा ने हिंदी फिल्म युवा, पीटर गया काम से में भी काम किया है. उनकी पहली फिल्म Kadhalar Dhinam थी. इसमें लेखा ने कैमियो रोल किया था. लेखा एक्ट्रेस होने के साथ आर्टिस्ट, डिजाइनर और लिरिसिस्ट भी हैं. लेखा की शादी पाबलो चैटर्जी से 2017 में हुई थी. हालांकि अब दोनों के अलग होने की खबरें हैं.