क्रिकेट और फिल्मी दुनिया का रिश्ता बहुत पुराना है। ढेर सारे अफेयर और शादियां, इन प्रोफेशन के बीच हुई हैं। विराट कोहली- अनुष्का शर्मा, शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी जैसे कई उदाहरण हैं। लेकिन कई उदाहरण ऐसे भी मिल जाएंगे, जिनमें ये शादियां नहीं हो पाईं लेकिन अफेयर के चर्चे खूब रहे।ऐसे जोड़ों में सबसे पहले जो नाम आता है, वो है इस वक्त BCCI डायरेक्टर क्रिकेटर सौरव गांगुली और एक्टर नगमा का। इन दोनों के अफेयर के चर्चे साल 2000 की शुरुआत में अक्सर अखबारों में छापा करते थे। उस वक्त सौरव शादीशुदा थे लेकिन वो नगमा के साथ रिश्ते में कई कदम आगे बढ़ाते रहे।
फिर अचानक से एक दिन आया जब इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। मगर कभी इन खबरों पर मोहर नहीं लग पाई। क्योंकि मोहब्बत भी कभी क़ुबूल नहीं की गई थी। इसलिए ब्रेकअप पर भी कोई बयान नहीं आया।
ख़बरें तो ये भी थीं कि इन दोनों ने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में शादी कर ली है। मगर बात तब भी पक्की नहीं थी।मगर फिर एक दिन नगमा ने एक इंटरव्यू में दिल की बात कह डाली। उन्होंने कहा था कि इनकार किसी बात से नहीं किया गया है। कई और चीजों के साथ किसी का करियर भी दांव पर था। अलग होना जरूरी था। कुर्बानी तो देनी ही पड़ती है।
नगमा और सौरव गांगुली का प्यार 1999 में वर्ल्ड कप के दौरान शुरू हुआ था। 2001 आते-आते दोनों सीरियस रिलेशनशिप में भी आ गए थे। भले ही उन्होंने कभी इन बातों को कुबूला न हो लेकिन उनको कई बार साथ देखा गया था और जानने वालों ने भी बात की पुष्टि की थी।सौरव का ये रिश्ता तब पनपा था, जब इस दौर से सिर्फ 3 साल पहले 1997 में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त डोना से परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी।