InCollage 20230117 022729430

Sachin Tendulkar : क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है भारत का हर वर्ग क्रिकेट को बेहद प्यार करता है वही क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत रिस्पेक्ट सम्मान भी देता है आप चाहे किसी भी देश के खिलाड़ी हो लेकिन भारत में आपको ढेर सारा प्यार भी मिलता है इसलिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची हर जगह बोलती ही रहती है आज हम बात करेंगे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के आलीशान जीवन के बारे में16 साल की उम्र से शुरू हुआ पड़ाव:

images 2023 01 17T021603.906

सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ किया इस दिन के बाद से दुनियाभर को पता चल गया कि क्रिकेट की पिच पर बादशाह हद कायम करने वाला एक नया खिलाड़ी आ गया है सचिन ने 24 साल तक देश के लिए क्रिकेट खेला है।

images 2023 01 17T021754.929

आलीशान बंगले में रहते हैं सचिन: सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से काफ़ी नाम और सौरभ भी कमाया है इसके अलावा उन्होंने ढेर सारे पैसे भी कमाए हैं सचिन ने मुंबई के एक बड़े ही आलीशान बंगले में रहते हैं जहां उनके साथ उनकी पत्नी उनकी बेटी और उनका बेटा एक साथ रहते हैं

images 2023 01 17T021554.074

सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से रिटायर हो गए हो लेकिन आज भी कई ब्रांड के वह ब्रांड मिस्टर है और अच्छी खासी कमाई इन ब्रांड के जरिए हो जाती है सचिन ने साल 2000 12 में क्रिकेट को अलविदा कहा था और रिटायरमेंट के 10 साल बाद भी उनकी ना तो ब्रांड वैल्यू कम हुई और ना ही उनकी कमाई, सचिन को कार कलेक्शन का काफी ज्यादा शौक है उनके पास फेरारी मर्सिडीज़ बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसे तमाम महंगी कारें मौजूद है

images 2023 01 17T021512.501