जब मां ने दी बड़ी बहन बनने की खुशखबरी; बच्ची ने अपनी दोगुनी खुशी कुछ यूं की जाहिर, देखें VIDEO
Viral Video: बचपना (Childhood) प्यार-दुलार और खुशियों से भरपूर होता है। छोटे बच्चों को जितना दुलार मिलता है वो उसे अपने भाई बहनों के साथ शेयर करना चाहते हैं। इसके लिए वो अपने पेरेंट्स से छोटे-भाई बहनों की मांग भी करते हैं ताकि वो अपना ढेर सारा प्यारा उन पर लुटा सकें। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें मां ने जब बच्ची को बड़ी बहन बनने (Cute Girl Going to be Elder Sister) की जानकारी दी तो उसने ऐसा रिएक्शन (Little one’s viral reaction) दिया कि वो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि मां बच्ची को बता रही है कि वो बड़ी बहन बनने वाली है। जिसके बाद बच्ची की खुशी सांतवे आसमान पर थी। वो बड़ी बहन बनने के बाद कौन से फर्ज अदा करेगी इसकी उसने पूरी लिस्ट बता दी। क्लिप में मां अपनी बेटी को बताती है कि तुम बड़ी बहन बनने वाली हो। इसके बाद पहले तो वो कुछ क्यूट सवाल करती है फिर कहती है कि वो पहले ही ऑर्जिज यानी अपने डॉगी की बड़ी बहन है। जिसके बाद मां कहती हैं कि उसका छोटा भाई या बहन आने वाली है। ये सुनते ही बच्ची ने ऐसी प्रतिक्रिया दी जिसने नेटिजन्स का दिन बना दिया।
View this post on Instagram
बड़ी बहन बनने की खुशखबरी और एक्साइटमेंट का पल एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘बहुत सारे लोगों ने पूछा कि जब हम उसे बताएंगे कि वो बड़ी बहन बनने वाली है तो उसका रिएक्शन कैसा था।’ आगे लिखा है- ‘आधे समय तक तो समझ ही नहीं आया कि मैं उसे कैसे बताऊं कि बेबी कैसे आएगा।’ पहले आप ये वीडियो देख लीजिए…
वीडियो को खबर लिखे जाने तक 39 हजार से ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है जबकि लाखों बार देखा गया है। नेटिजन्स इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मजेदार अंत था।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये अमूल्य है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज बेस्ट वीडियो देखी।’