Bharti Singh के बेटे गोला संग मस्ती करती दिखीं शहनाज गिल, वीडियो शेयर दिखाई एक झलक

Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पास इन दिनों एक के बाद एक प्रोजेक्ट है। एक तरह जहां एक्ट्रेस अपने चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर छाई हुई हैं। तो वहीं दूसरी ओर उनका गाना घनी सयानी भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस गाने शहनाज ने खुद रैप किया है। एक्ट्रेस अपने इस गाने का लगातार प्रमोशन करती नजर आ रही है। इसी बीच उनका एक क्यूट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के बेटे गोला ( Gola) के साथ मस्ती कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


खुद शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई वीडियो और तस्वीरे साझा किए हैं। वीडियोज और फोटोज में उन्हें भारती के बेटे के साथ ढेर सारी मस्ती करती नजर आ रही हैं। येलो-ग्रीन और व्हाइट ड्रेस में गोला बेहद क्यूट लग रहे हैं। वहीं, शहनाज गिल ब्लू-येलो सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को नेकलेस और इयररिंग्स से पूरा किया है। इन वीडियोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- गोला गोला गोला मेला पहला बच्चा नोना बचे को रात नीनी आ रही थी फिर भी मैंने परेशान किया पप्पिया कर के।

शहनाज के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार हर किसी को है। टीवी की दुनिया में धमाल मचाने के बाद शहनाज अब बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह के तैयार है। एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं सलमान के जीजा आयुष शर्मा भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे।