पोर्न स्टार शोना रिवर ने दावा किया है कि उन्होंने ब्रिटेन के चर्चित Football Club Manchester United के तीन खिलाड़ियों के साथ संबंध बनाए थे. इसके बाद से कई खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स ने उन्हें मैसेज भेजा है.Porn Star Shona River ने एडल्ट इंडस्ट्री की दुनिया में पांच साल पहले कदम रखा है. वह इंजीनियरिंग की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं. उन्होंने मैनेचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के प्लेयर्स पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
पोर्न स्टार शोना रिवर (Porn star Shona River) ने फेमस फुटबॉल क्लब (Football Club) मैनचेस्टर यूनाइटेड ( Manchester United) के फुटबॉलर्स को लेकर बड़ा दावा किया है कि तीन प्लेयर्स को एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराई थी. शोना रिवर यहीं नहीं रुकी और उन्होंने ये भी कहा कि उनको इन फुटबॉलर्स की पत्नी और गर्लफ्रेंड ने डायरेक्ट मैसेज कर इसके बारे में पूछा था.
डेली स्टार के मुताबिक, 29 साल की शोना रिवर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह किसी भी खिलाड़ी को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थीं. शोना ने ये भी बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम (Shona River Instagram) पर कई लड़कियों के मैसेज भी आए, जिसमें लड़कियों ने कहा कि मेरा बॉयफ्रेंड मैनचेस्टर यूनाइटेड में है, मैं सोच रहीं हूं कि क्या वह तुम्हारे साथ था?
शोना ने दावा किया एक प्लेयर ने उनसे उनकी फीस में से ही 16 हजार रुपए ले लिए. इस बारे में उन्हें जानकारी भी नहीं दी. पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि जब मैंने उस प्लेयर से पूछा कि क्या उसने ऐसा किया है ? तो उसने कहा, ‘ सॉरी, मैंने अपने दोस्तों के लिए पिज्जा ऑर्डर किया था.’ शोना ने आगे बताया वे (फुटबॉलर्स) सभी अलग तरह के थे.शोना ने कहा कि अगर फुटबॉलर्स की बात करुं तो मुझे ऐसा लगता है कि उनका इगो बहुत ज्यादा है. वे अपनी तारीफ खुद कर रहे थे, खुद को हॉट कह रहे थे, लेकिन कोई लेखक ऐसा नहीं करता है. वे (फुटबॉलर्स) ये समझना नहीं चाहते हैं कि मैं एक सर्विस करती हूं. ऐसे में अगर कोई हॉट भी है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट रह चुकी हैं शोना शोना इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रह चुकी हैं. वह एक और ऑनलाइन वेबसाइट से भी पैसे कमाती है. शोना के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 61 हजार फॉलोअर हैं. वह मूलत: हंगरी की रहने वाली हैं और जल्द लंदन में रहना शुरू करेंगी.