2014 में मशहूर अभिनेता अनुभव मोहंती औऱ वर्षा प्रियदर्शिनी ने शादी करके पति – पत्नी के रिश्ते में बंध गये थे लेकिन अब वर्तमान समय दोनो के रिश्ते में दरार आ चुकी है जिसका मामला अब कोर्ट में चल रहा है । कोर्ट में दायर याचिका में लगाए गए ये आरोप – दोस्तो असल मे अनुभव मोहंती ने अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी पर ये आरोप लगाया है कि शादी के 7 वर्ष हो जाने के बाद भी उनकी पत्नी उन्हें एक दाम्पत्य जीवन सुख नहीं दे रही है । अनुभव ने अपनी पत्नी के ऊपर ये भी आरोप लागये है कि उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी ने शादी के 7 वर्ष में एक बार भी उन्हें यौन सुख प्रदान नहीं किया है। अनुभव ने ये भी आरोप लागये की उनकी पत्नी कभी भी दोनो के बीच यौन सम्बन्ध स्थपित नही होनी देती है जिसका उन्होंने कई बार प्रयास किया लेकिन उन्हें हर बार निराश ही हाथ लगी।
वही दोस्तो अनुभव की पत्नी प्रियदर्शिनी ने अपने पति पर ये आरोप लगाया है कि उनके पति आदतन शराबी है और उनके कई सारे अफेयर्स है । अनुभव की पत्नी प्रियदर्शिनी ने ये भी आरोप लागये है कि अनुभव मोहंती ने उनको माँ नहीं बनने दिया।
अनुभव मोहंती और वर्षा प्रियदर्शिनी- दोस्तो असल में अनुभव और वर्षा प्रियदर्शिनी के तलाक का मामला तब पूरी दुनिया के सामने आया जब अनुभव मोहंती ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर दिया , जिसमें अनुभव ने बताया कि उनकी शादी 8 वर्ष हो चुके है लेकिन वर्षा प्रियदर्शिनी ने उन्हें छूने तक नही दिया है। दोस्तो अनुभव ने ये भी बताया कि वर्षा प्रियदर्शिनी के कारण उनका परिवार काफी मानसिक तनाव से जूझ रहा है एवं इस झगड़े के कारण अनुभव अपना राजनैतिक दायित्व भी ठीक से निभा नहीं पा रहे है।दोस्तो अनुभव मोहंती ने ये भी कहा कि अभी ये मामला कोर्ट में चल रहा है जिससे वो भी बहुत प्रभवित है।
अनभुव के वीडियो वायरल होते ही वर्षा प्रियदर्शिनी ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जिसमे वर्षा प्रियदर्शिनी ने बताया कि उनके पति अनुभव के कई सारे अफेयर्स चल रहे है साथ मे उनके पति अनुभव मोहंती काफी ज्यादा शराब पीते है और उनपर हाथ उठाते है ।कोर्ट ने सुनाया ये फैसला – दोस्तो ओडिसा की हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है जिसमें हाई कोर्ट ने कहा कि वर्षा प्रियदर्शिनी को अनुभव का घर खाली करना होगा और अनुभव को वर्षा प्रियदर्शिनी को हर माह 30 हज़ार रुपये देने का निर्देश दिया ।
कौन हैं अनुभव मोहंती? – दोस्तो अनुभव मोहंती एक प्रसिद्ध अभिनेता है जो 2014 ओड़िसा सरकार में राज्यसभा सांसद बनकर अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। 2019 में अनुभव ने लोकसभा चुनाव लड़ा जिसके बाद वो लोकसभा सांसद बन गये लेकिन अनुभव मोहंती हमेशा अपने पारिवारिक जीवन के कारण चर्चा में बने रहते है।