सोफिया हयात अब एक ऐसा नाम बन गया है जो इंस्टाग्राम पर वायरल होता ही रहता है! सोफिया हयात को पहचान यूं तो टिकटोक से मिल गई थी! जिस समय टिक टॉक भारत में चल रहा था उस समय कई सारे टिकटॉकर फेमस हो गये थे ! इसी में सोफिया हयात भी शामिल थी! मगर उसके बाद भारत में टिकटोक बैन हो गया! इसके बाद यह सारे टिकटॉकर इंस्टाग्राम पर आ गए!
सोफिया हयात इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है! उनको मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं! सोफिया हयात अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से जानी जाती है! वह आए दिन बोल्ड वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है! सोफिया हयात ने यही सब करके अपना खूब नाम बनाया है! इसकी बदौलत उन्होंने मिलियन में फॉलोवर भी मिल गए! हालांकि पिछले ही महीने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया था! मगर दोबारा से कुछ समय बाद शुरू हो गया! सोफिया हयात के लिए कोई भी हद मायने नहीं रखती! वह बेशर्मी की सारी हदें पार करके वीडियो बनाती हैं! सोफिया हयात बिना कपड़ों के भी अपनी कई वीडियो पोस्ट कर चुकी है!
सोफिया हयात को इसका फायदा यह भी मिला है कि एक तरफ उन्हें नाम और पहचान मिल गई! दूसरी तरफ उन्हें कुछ गानों की एल्बम भी मिल गई है! वह कुछ गानों में नजर आई है! इसके अलावा भी उनके पास कुछ और प्रोजेक्ट भी है! हालांकि वीडियो में लोग उन्हें गालियां ही देते रहते हैं!
सोफिया हयात को मगर इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता! आज के समय में तरीका चाहे कुछ भी हो बस फोल्लोवर होने चाहिए! लोग आपको जानने वाले होने चाहिए!इसके लिए लोगे कुछ भी करने को तैयार बैठे हैं! सोफिया हयात भी उन्हीं में से एक है!