सोफिया हयात एक ऐसा नाम बन चुका है जिनके इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होते रहते हैं! आजकल लोग इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाते हैं! वह लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं!शुरुआत में टिक टॉक से यह ट्रेंड शुरू हुआ था! धीरे-धीरे टिक टॉक पर इस प्रकार के बहुत सारे वीडियो देखने को मिलने लगे! यहां पर खासतौर से लड़कियां इस प्रकार के उटपटांग वीडियो बनाती रहती थी! उनका सिर्फ एक ही मकसद होता था कि तरीका चाहे कुछ भी हो उनके फॉलोवर बढ़ने चाहिए! वीडियो में चाहे गाली देना हो या फिर किसी प्रकार की अश्लील हरकतें करना हो या फिर कपड़े उतारना जैसी चीजें हो!
टिकटोक पर भी यह आम हो गई थी! मगर टिक टोक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स में अब यह सब होता दिखाई देता है! खासतौर पर सोफिया हयात का नाम इसी प्रकार की लिस्ट में आता है! जिन्होंने अपने फॉलोवर इसी तरीके से बढ़ाएं!
आये दिन वह अलग अलग प्रकार से अंग प्रदर्शन करती रहती है और उन्हें इसका फायदा यह मिला है कि अब उनके मिलियन में फॉलोअर हैं! उन्हें अपने फॉलोअर्स से गालियां भरपूर मिलती है! अब फॉलोवर तो फॉलोवर हैं!हाल ही में सोफिया हयात का यह वीडियो वायरल हो रहा है! जिसमें उन्होंने चेरी कलर रंग का कोर्ट पहना है! इस कोट के नीचे उन्होंने ब्रा तक नहीं पहनी है! वह खुलकर एक्सपोज कर रही है!
यह कोई नई बात नहीं है! इससे पहले भी सोफिया के वीडियो इसी प्रकार की अश्लीलता फैलाते नजर आते हैं! सोफिया के फैंस भी चाहते हैं कि सोफिया इसी प्रकार की वीडियो बनाती रहे” सोफिया हयात को इसका यह फायदा मिला है कि उन्हें कुछ छोटे-मोटे बॉलीवुड के प्रोजेक्ट मिल गए हैं! वह कई बार बताते हुए नजर आती है कि वह एक फिल्म में भी काम कर रही हैं!