नव्या ने फोटोज की सीरीज में भोपाल की गलियों से लेकर मार्केट तक की ग्लिम्प्स दिखाए हैं. नव्या ने भोपाल में जमकर मस्ती की. उन्होंने सड़क किनारे बिकने वाली चाट-भेल से लेकर आलू पकौड़े और मिर्च तक के मजे लिए. वहीं एक फोटो में तो वो सड़क किनारे बैठ कर बाल तक बनवाती दिखीं.
बच्चन परिवार की प्यारी बिटिया नव्या नवेली नंदा इन दिनों भोपाल, मध्य प्रदेश की सैर पर है. नव्या ने फोटोज शेयर कर इस ट्रिप की कुछ झलकियां दिखाई. नव्या के इस वेकेशन को देख आपका भी घूमने फिरने का मन हो उठेगा. नव्या ने भोपाल की गलियों को तो एक्सप्लोर किया ही है, साथ ही सड़क किनारे की चाट – पापड़ी का पूरा लुत्फ उठाया है.
भोपाल की गलियों में नव्या: नव्या नवेली नंदा जितना बड़ा नाम हैं, उतनी ही डाउन-टू-अर्थ उनकी पर्सनैलिटी है. नव्या अक्सर ही ऐसी चीजें कर जाती हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आती है. हाल ही में नव्या भोपाल की सैर पर पहुंचीं. इस ट्रिप की फोटोज शेयर कर नव्या ने पूरी झलक दिखाई. फोटोज में नव्या को जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है.
नव्या अक्सर ही बिना मेकअप के स्पॉट की जाती हैं. हाल्फ क्लिप किए बालों में उनकी सिंपलीसिटी देखते ही बनती है. सफेद टॉप और ट्राउजर के ऊपर ब्लैक कलर का कार्डिगन पहने नव्या बेहद प्यारी लग रही हैं. अमिताभ की लाडली नातिन का ये रूप देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं.नव्या ने फोटोज की सीरीज में भोपाल की गलियों से लेकर मार्केट तक की ग्लिम्प्स दिखाए हैं.
नव्या ने भोपाल में जमकर मस्ती की. उन्होंने सड़क किनारे बिकने वाली चाट-भेल से लेकर आलू पकौड़े और मिर्च तक के मजे लिए. वहीं एक फोटो में तो वो सड़क किनारे बैठ कर बाल तक बनवाती दिखीं. मिरर सेल्फी में नव्या रोड साइड ही किसी स्टॉल में कुर्सी पर बैठीं हैं, पीछे एक महिला उनके बालों में कुछ कर रही हैं.