बीच सड़क पर राखी के बॉयफ्रेंड ने राखी को जमकर धोया , राखी का हुआ रोते रोते बुरा हाल -देखे वीडियो

राखी और इनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की प्रेम कहानी के बारे में इंटरनेट से ताल्लुक रखने वाले हर शख्स को पता है।ये आए दिन अपने प्यार का इजहार कैमरे के सामने करते है।आमतौर अभिनेत्री अपना रोमांस भरा वीडियो इंटरनेट पर शेयर करती रहती है जिस पर इनके फैंस बढ़ चढ़ कर प्रतिक्रिया भी देते है।लेकिन हाल में ही राखी और उनके बॉयफ्रेंड आदिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।जिसे देखने के बाद इनके फैंस काफी हैरत में पड़ गए है।

वीडियो में राखी सावंत को देखा जा सकता है कि वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल से किस मांग रही है।आदिल को राखी की ये हरकत जरा भी नही पसंद आती वो तंग आकर अभिनेत्री की पिटाई कर देते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी और आदिल एक दूसरे के साथ नोकझोंक कर रहे हैं। दोनों साथ में सड़क पर खड़े हैं तभी अचानक से राखी आदिल से किस डिमांड करती हैं। इसे सुनने के बाद सोच में पड़ जाते हैं और वो किस देने की बजाय कुछ ऐसा कर देते है जिसका नजारा आप वीडियो में देख सकते है। राखी और आदिल का ये खास वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से देखा जा रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

वीडियो में अभिनेत्री बार-बार आदिल से एक ही डिमांड करती है। इस पर आदिल भी मस्ती करने की सोचते हैं वो राखी के पैर को मोड़कर उनके बैक पर जोर जोर मारने लग जाते हैं। आदिल के हाथों पिटते ही राखी चिल्लाते हुए कहती है कि – बेबी आखिर मारा क्यों।

सोशल मीडिया पर राखी किसी न किसी वजह से अक्सर वजह से छाई रहती है। वही आजकल अभिनेत्री का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।इस वीडियो में अभिनेत्री आदिल के साथ जमकर मस्ती करती नज़र आ रही।आपको पता ही होगा राखी की जिंदगी में जब से आदिल की दस्तक हुई है।तभी से ये लव बर्ड हमेशा एक दूसरे के साथ साए की तरह नजर आते हैं ।सोशल मीडिया पर इनके साथ में कई वीडियो मौजूद है।