images 2022 08 25T180514.082

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत वर्तमान में इंडस्ट्री के सबसे लवएबल कपल माने जाते हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आती हैं. दरअसल शाहिद और मीरा दोनों ही अपने प्यार का इजहार करने से परहेज नहीं करते हैं और अकसर सोशल मीडिया पर अपनी बेहद रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं. चैट शो में जब शाहिद कपूर से पूछा गया ‘फेवरेट सेक्स पोजीशन?’ तो मीरा राजपूत ने दिया ये जवाब

मीरा राजपूत कोई तो सेलिब्रेटी नहीं हैं लेकिन उनका बेबाक अंदाज लोगों को काफी पसंद आता हैं. यही कारण हैं कि शाहिद के साथ उनकी खूब बनती हैं. शाहिद कपूर कॉफी विद करण सीजन 5 में अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ आए थे. इस दौरान दोनों ने अपनी लाइफ के कई ऐसे सीक्रेट खोले थे, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए थे.

बातचीत के दौरान करण जौहर ने शाहिद कपूर से पूछा कि ‘क्या आप कभी कार में इंटीमेट हुए हैं.?’ इस निजी के सवाल में शाहिद ने तो चुप्पी साद ली लेकिन उनकी पत्नी मीरा राजपूत चुप रहने वालों में से नहीं हैं और उन्होंने खुलासा कर दिया कि ‘हाँ हमने किया हैं.’ मीरा के खुलासे के बाद शाहिद भी हक्के-बक्के रह गए और उन्होंने हैरानी वाले अंदाज में पूछा ली लिया कि ‘ये कब हुआ?’

करण ने मीरा और शाहिद से अपने बेडरूम सीक्रेट के बारे में बताने को कहा. जिसके जवाब में शाहिद ने ये माना कि उन्हें कई बार घर में बिना कपड़ों के सोने में मजा आता हैं. शाहिद के खुलासे के बाद मीरा ने भी पति का साथ दिया और कहा कि “जब आप सोते हैं तो आपको कम्फ़र्टेबल होना चाहिए.