कपिल शर्मा की ‘चिंगारी’ ने बेडरूम से शेयर किया प्राइवेट Video, पति बोल रहे ‘इस वक्त को इस्तेमाल करो

कपिल शर्मा शो मी नजर आने वाले सितारे बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं अगर आप भी इस शो को देखते होंगे तो आपने शो में रॉशेल राव को जरूर देखा होगा, जो कि नर्स या चिंगारी का रोल निभाती हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. फिलहाल वह अपनी एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पति के साथ एक बेडरूम वीडियो शेयर कर दी, जो चर्चा का विषय बन गई है.

रॉशेल राव को कपिल शर्मा के शो से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली. साल 2018 में उन्होंने कीथ सीक्वेरा से शादी की. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर की, उसमें वह अपने पति के साथ बेडरूम में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये कपल बेड पर एक साथ चादर लपेटे हुए लेटा है. कीथ सीक्वेरा अपनी पत्नी को किस करते नजर आए, जबकि उनकी पीठ पर ‘इस वक्त को इस्तेमाल करो, लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर रॉशेल राव की बैडरूम की ये प्राइवेट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वही 35000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao)

रॉशेल राव के करियर की बात की जाए तो वह कई रियलिटी टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 6, खतरों के खिलाड़ी सीजन 5, बिग बॉस सीजन 9, नच बलिये सीजन 9 में पार्टिसिपेट किया. साल 2012 में उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीता था. वह 33 साल की हो चुकी है. उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा कुछ फिल्मों में भी रोल निभाया है.