InCollage 20220904 175539322

‘टिक टॉक’ स्टार और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी 21 साल की हो चुकी है और इन्होने 29 अगस्त 2022 को अपना जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है| इस खास मौके पर जन्नत जुबेर ने एक खास पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में उनके तमाम दोस्तों ने शिरकत किया|

वही जन्नत जुबेर के बर्थडे पार्टी में उनके रुमर्ड खाना बॉयफ्रेंड फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू भी शामिल हुए थे| जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई झलकियां साझा की है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही है| इन तस्वीरों में बर्थडे गर्ल जन्नत जुबेर बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं और वही फैजल के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है|

जन्नत जुबेर और फैसल शेख की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आती है और इसके चलते फैन्स इस कपल को बेहद पसंद करते हैं| हालांकि जन्नत जुबेर और फैसल शेख ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है परंतु इनके प्रशंसकों का यह अनुमान है कि यह दोनों दोस्त से कहीं बढ़कर है और इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है|

वही बीते 29 अगस्त 2022 को जन्नत जुबेर रहमानी ने अपना 21 वां जन्मदिन बहुत ही ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर उन्होंने अपने सभी दोस्तों के लिए एक भव्य पार्टी का भी आयोजन किया था|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जन्नत जुबेर के इस पार्टी में टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय से लेकर रूबीना दिलाईक और शिवांगी जोशी तक कई सितारे नजर आए| हालांकि इस पार्टी में जन्नत जुबैर के कथित बॉयफ्रेंड फैजल शेख की मौजूदगी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और इतना ही नहीं फैजल शेख ने अपने इंस्टा स्टोरी पर जन्नत जुबेर के साथ पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें भी साझा की है|बात करें बर्थडे गर्ल जन्नत जुबेर के लुक की तो अपने बर्थडे के दौरान जन्नत कॉफी कलर की लेदर ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आ रही थी| उन्होंने खुले बाल , ग्लैम मेकअप और स्टोन स्टडेड ताज के साथ अपने बर्थडे लुक को कंप्लीट किया था| जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई झलकियां साझा की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,” इट्स माय बर्थडे..”|