बॉलीवुड की ग्लैमरस सहेलियां बनी दिशा पटानी और मौनी रॉय, हरकतें देख लोग रहा गए दंग, देखें तस्वीरें..
पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी और मौनी रॉय की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैँ। इससे इतना तो तय है कि दोनों इस वक्त इंड्स्ट्री की नई बेस्ट फ्रेंड हैँ। दोनों हॉट भी हैं इसमें कोई शक नहीं है, यही कारण है कि जैसे ही कोई तस्वीर इन दोनों की सामने आती है वो तेजी से वायरल हो जाती है। लेकिन इस वक्त कुछ ऐसा हुआ है कि लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
दरअसल मौनी रॉय ने आज कुछ तस्वीरें दिशा के साथ पोस्ट की हैं और इसमें दिशा पाटनी को व्हाइट ब्रा और शॉर्ट्स में देखा जा रहा है। जबकि मौनी रॉय ने बेहद बोल्ड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है।
इन तस्वीरों आप देखेंगे कि किस तरह से दोनों एक दूसरे से क्लोज हैं और ऐसे पोज दे रहीं हैं जो कि हैरान करने वाला है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये दोनों हॉट लग रही हैं लेकिन जिस तरह से दोनों ने हग किया है, कुछ लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सबसे पहले दिशा पाटनी का कमेंट आया है और उन्होने लिखा है, ”लव यू मौनी।” इसके बाद उनके पोज को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा है, ”मौनी, ये दिशा को थोड़े से कपड़े दान कर दो।” जबकि एक ने लिखा है, ”हॉटनेल ओवरलोडेड।” एक यूजर ने तो बेहद बेतुका कमेंट करते हुए लिखा दिया, ”लेस्बियन?”
हालांकि इस कमेंट के बाद दोनों के फैंस उनके बचाव में सामने आ गए। एक ने लिखा था, ”क्या क्या देखना पड़ रहा है।”इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं लेकिन मौनी और दिशा ने किसी भी कमेंट पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है।