कपिल शर्मा की बेटी अनायरा तीन साल की हो गई और वाइफ गिन्नी चतरथ ने अपनी लाडली के लिए शानदार पार्टी रखी। इस पार्टी में भारती सिंह भी अपने बेटे गोला को लेकर पहुंची थीं। गिन्नी और अनायरा सेम ड्रेस में दिखीं और दोनों काफी क्यूट दिख रही थीं। अनायरा की केक कटिंग की झलकियां भी सामने आई हैं।
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा अब 3 साल की हो गई है और इस मौके पर अपनी लाडली के लिए कॉमेडी किंग ने शानदार पार्टी रखी। अनायरा के लिए यह पार्टी मां गिन्नी चतरथ ने रखी थी। इस पार्टी में कॉमेडियन भारती सिंह के साथ उनका बेटा गोला भी पहुंचा था। भारती ने अपने व्लॉग में कपिल की बेटी की इस बर्थडे पार्टी की झलकियां भी दिखाई हैं।
इसके अलावा अनायरा अपने प्यारे पापा कपिल शर्मा के साथ भी दिख रही हैं। पापा अपनी गुड़िया के साथ नजर आ रहे हैं और अनायरा इन छोटे से पपी को दुलार करती दिख रही है।
कपिल शर्मा ने पिछले दिनों अपनी बेटी अनायरा के लिए जबरदस्त पार्टी रखी थी। इस मौके पर कपिल शर्मा की बेटी अनायरा और वाइफ गिन्नी चतरथ एक जैसी आउटफिट में नजर आ रही हैं। अनायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी छाई हैं।
बर्थडे वाली इन तस्वीरों में कपिल की बेटी पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट और मासूम दिख रही हैं। अनायरा के साथ मां गिन्नी चतरथ की कई तस्वीरें हैं जिनमें दोनों एक जैसे लिबास में काफी जंच रही हैं। अनायरा की केक कटिंग की झलकियां भी सामने आई हैं।कपिल शर्मा की बेटी अनायरा अब 3 साल की हो गई है और इस मौके पर अपनी लाडली के लिए कॉमेडी किंग ने शानदार पार्टी रखी।
View this post on Instagram
गिन्नी चतरथ ने अनायरा संग की ट्विनयनंग
गिन्नी चतरथ बिटिया के बर्थडे पर काफी ग्लैमरस नजर आईं। वहीं भारती ने अपने व्लॉग में इस बर्थडे इवेंट और गिन्नी की तारीफ भी की है। भारती ने कहा कि गिन्नी जिस तरह से अपनी फैमिली, पति, बच्चों का ख्याल रखती हैं वह तारीफ के काबिल है। इसके अलावा अनायरा अपने प्यारे पापा कपिल शर्मा के साथ भी दिख रही हैं। पापा अपनी गुड़िया के साथ नजर आ रहे हैं और अनायरा इन छोटे से पपी को दुलार करती दिख रही है।बता दें कि कपिल और गिन्नी का शादी 12 दिसम्बर 2018 को जालंधर में हुई है।