Ankita Lokhande New Video Viral: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी करने के बाद और भी बोल्ड हो गई हैं. अंकिता (Ankita Lokhande Video) अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. अंकिता (Ankita Lokhande Bold Dance) कभी ग्लैम अवतार तो कभी संस्कारी बहू के रूप में फैंस का दिल जीत लेती हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Tv Shows) ने इस बार अपना संस्कारी बहू वाला चोला उतारकर बोल्ड अंदाज में नाचते-गाते अपना वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर डाला है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Viral Video) वायरल वीडियो में सबसे पहले सोफे पर लेटी नजर आती हैं. अंकिता (Ankita Lokhande Dance) जैसे ही बोल्ड अंदाज फ्लॉन्ट करती हुईं सोफे से उठतती हैं, वहीं फैंस अपना दिल खो बैठते हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Hot Photos) वायरल वीडियो में थाई कट तक ड्रेस पहने अपने लिविंग एरिया में कूदते हुए डांस करती नजर आती हैं. अंकिता लोखंडे के डांस वीडियो में उनके सेक्सी मूव्स और बोल्डनेस से भरे एक्सप्रेशन्स नवंबर की सर्दी में लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande New Video) के नए वीडियो पर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक, अंकिता की तारीफों में पुल बांधते थक नहीं रहे हैं. जिस तरह से अंकिता लोखंडे कमरिया लचकारी हैं, सोफे पर बैठकर सेक्सी पोज देती हैं, वह कमाल है. बता दें अंकिता लोखंडे औऱ विक्की (Ankita Lokhande and Vicky Jain Marriage) जैन की शादी साल 2021 दिसंबर में हुई थी.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Tv Shows) टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता में लीड रोल निभा चुकी हैं. इस सीरियल में वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ नजर आया करती थीं. इसी सीरियल ने दोनों ही कलाकारों को पहचान दिलाई थी. बता दें अंकिता लोखंडे कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में भी दिखाई दी थीं.