काचा बादाम गाने पर इंस्टाग्राम रील बना के रातों रात फेमस हो चुकी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा वो नाम बन चुका है। जिसे अब शायद ही कोई हो जो नही जानता हो। बहुत कम वक्त में ही अंजली अच्छी फैंस फोलोइंग बनाली है। एक मिडल क्लास फैमिली से आने वाली अंजली अपने दम पर आज लोगो के दिल मे अपनी खास जगह बना चुकी है।
अंजली ने खुद कभी सोचा भी नही होगा के काचा बादाम गाने पर बनाई गई उनकी इंस्टाग्राम रील उनके किस्मत के ताले खोल देगी। उनकी यह रील इतनी ज्यादा वायरल हो चुकी थी के उनको एकता कपूर के रियलिटी शो लॉकअप में एंट्री करने ना मौका मिला। इसके आलावा उन्होंने म्यूजिक एल्बम में भी अपने डांस का जलवा दिखा के लोगो को उनका दीवाना बना दिया।सोशल मिडिया से फेमस होने वाली अंजली जाहिर से बात है के वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
View this post on Instagram
अंजली की काफ़ी फैंस फॉलोइंग है। वो अक्सर नए नए गानों पर डांस का वीडीयो बनाकर अपनें फैंस का मनोरंजन करती रहतीं है। एक बार फिर अंजली ने अपना नया वीडीयो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ शेयर किया है। हालाकी इस बार अंजलि आई वीडियो में Oops Moment का शिकार बन गई।
इस वीडियो मे उन्होने शॉर्ट फ्रॉक पहन रखी है। इस वीडियो मे अंजली बेहद कातिलाना लग रही है। इस वीडियो में अंजलि बेडरूम में नजर आ रही हैं और इंग्लिश गाने पिपल पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ये ट्रेंड, क्या आपने मुझे नोटिस किया।’
अंजली अरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। हालांकि इस दौरान अदाकारा ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। वीडियो में अंजलि अरोड़ा की ड्रेस हवा में उड़ती दिखाई दे रही है। OPPS मूमेंट की शिकार हुई अदाकारा अंजलि अरोड़ा को लोग लगातार ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें ढंग की ड्रेसेस पहनने की सलाह दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, ‘अब तो टिकटॉक स्टार नहीं रही हो आप… अब तो ढंग के कपड़े पहन लिया करो मैडम…।’ दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, ‘छोटी बच्ची हो क्या, जो इतनी छोटी ड्रेस पहने हुई हो।’